बॉक्साइट (Bauxite) – बॉक्साइट एल्युमिनियम धातु का प्रमुख स्रोत है। भारत में बॉक्साइट के प्रचुर भंडार हैं। भारतीय भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार 2010 में कुल नंडार 348 करोड़ टन था।
देश के कुल अनुमानित भंडार का लगभग आधा ओडिशा राज्य में है। इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बॉक्साइट के भंडार हैं। ओडिशा के कालाहांडी, कोरापुट सम्बलपुर, बलांगिर और क्योंझर जिले, आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम ज़िले मध्य प्रदेश के शहडोल मंडला और बालाघाट ज़िले तथा छत्तीसगढ़ के सरगुजा बलरामपुर, रामानुजगंज और कोरबा ज़िले में बॉक्साइट के विशाल भंडार हैं।